चौक टीम, जयपुर। नोहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अमित चाचाण ने लगातार दूसरी बार जीत (Amit Chachan’s victory from ‘Nohar’) दर्ज की है. चाचाण के विजय होने पर कार्यकर्ताओं ने होली व दिवाली एक साथ मनाई. अमित चाचाण ने कड़े मुकाबले में भाजपा के निकटतम प्रतिद्वंदी अभिषेक मटोरिया को 895 वोटो से हराया. वर्ष 2018 में भी कांग्रेस के अमित चाचाण ने भाजपा के अभिषेक मटोरिया को हराया था. अमित चाचाण लगातार दूसरी बार अभिषेक मटोरिया को हराने में कामयाब रहे.
नोहर विधानसभा क्षेत्र की 19 राऊड की हुई मतगणना में कभी कांग्रेस कभी बीजेपी ने बढत बनाई। मगर अंतिम परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहा. हार जीत का अंतर मामूली होने के कारण केवल पोस्टल पेपर की गिनती दोबारा करवाई गई. कांग्रेस प्रत्याशी अमित चाचाण के विजय होने पर कार्यकर्ता खुशी से झुम उठे. नोहर में अमित चाचाण के निवास के आगे भारी संख्या में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर, पटाखे छोड़कर, गुलाल उडेल कर खुशी का इजहार किया.
वहीं, मामूली अंतर से चुनाव हार जाने के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी देखी गई. लगातार दूसरी बार विधायक बनने के बाद अमित चाचाण ने क्षेत्र कि जनता व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने विकास कार्यों पर अपनी मोहर लगाई है.
विधायक अमित चाचाण ने (Amit Chachan’s victory from ‘Nohar’) बताया कि उन्होंने केवल और केवल विकास कार्यों के नाम पर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के शासन में बीते 5 वर्षों में नोहर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर वे जनता के सामने गए थे. उन विकास कार्यों पर जनता ने अपनी मोहर जीत के रूप में लगाई गई है. हनुमानगढ़ जिले की पाचो विधानसभा सीटों पर केवल अमित चाचाण ने मौजूदा विधायक के रूप में दूसरी बार जीत दर्ज की है. विधायक अमित चाचाण के पिता राजेंद्र चाचाण ने कहां की कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है.