मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से किया एक और वादा पूरा किया है | उन्होंने विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है | बीकानेर में एयरपोर्ट के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है | राजस्व विभाग ने निःशुल्क आवंटन मंज़ूर कर दिया है | बीकानेर निवासियों और बिजनेस प्रवासियों की लंबे समय से माँग थी | सभी प्रयासों के फलस्वरूप अंततः एयरपोर्ट के लिए लगभग 25 हेक्टेयर जमीन का आवंटन किया गया है |
धीरज श्रीवास्तव के प्रयास लाये रंग, बीकानेर कलेक्टर के साथ लगातार संपर्क में रहकर किये प्रयास
धीरज श्रीवास्तव के प्रयास लाये रंग
राजस्थान फाउंडेशन कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव के प्रयासों का नतीजा हैं | प्रस्ताव मिलने के बाद से धीरज श्रीवास्तव ने कलेक्टर बीकानेर के साथ लगातार संपर्क में रहकर प्रयास किये और रेवेन्यू विभाग के प्रश्नों को कलेक्टर के माध्यम से पूरा करवाया। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने इसमें व्यक्तिगत रुचि ली थी | नई दिल्ली में सिविल एविएशन सचिव के साथ मंत्रालय में हुई बैठक में भी शुभ्रा सिंह ACS और धीरज श्रीवास्तव RC ने बीकानेर, बाड़मेर और जोधपुर एयरपोर्ट्स का मुद्दा उठाया था |