चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन को लेकर चल रही खबरों पर अब विराम लग गया है. भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल गठन (Cabinet formation approved) कल यानि 30 दिसंबर को दोपहर 3:15 बजे होगा. नवनिर्वाचित मंत्री राजभवन में राज्यपाल के समक्ष शपथ लेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली दौरे पर है. जिसे मंत्रिमंडल गठन के तौर ही देखा जा रहा था.
जहां सीएम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आज रात को मुलाकात कर सकते है. वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शर्मा दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे. मंत्रिमंडल की अंतिम सूची को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हो सकती है.
15 से 20 मंत्री ले सकते है शपथ
माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण के दौरान 15 से 20 मंत्रियों को शपथ दिलाई (Cabinet formation approved) जा सकती है. राजभवन में पिछले कई दिन से शपथ ग्रहण की तैयारियां कर रखी है. यहां शपथ ग्रहण के मंच के साथ लोगों के बैठने के लिए शामियाना बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक शाम चार बजे राजभवन में विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. मंत्रिमंडल को लेकर कई चेहरों की चर्चा हो रही है. वहीं ये सवाल उठ रहा है कि क्या पुराने नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा या सीएम की तरह नए चेहरों को शामिल किया जाएगा?
कई चौंकाने वाले नाम सामने आएंगे
आपको बता दें मंत्रिमंडल में कई चौंकाने वाले नाम सामने आएंगे. नए चेहरों को मंत्रिमंडल में ज्यादा जगह मिलने की संभावना है. हालांकि कई वरिष्ठों को भी जगह दी जाएगी, ताकि सरकार चलाने में उनके अनुभव का फायदा लिया जा सके. महिलाओं को भी मंत्रिमंडल में उचित स्थान मिलने की पूरी संभावना है. साथ ही जो सांसद, विधायक बने हैं, उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.