राजस्थान में फिर बदला मौसम।
आज से 3 दिन तेज हवा चलने का अलर्ट, बारिश होने की भी संभावना। उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण राजस्थान में मौसम फिर बदल गया। रविवार कई शहरों में 30 से लेकर 70किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली।
इससे कई जगह पेड़ पौधे और कच्चे स्ट्रक्चर गिर गए। तेज बिजली कड़कने और तूफान के बीच कई शहरों में बारिश भी हुई और कई जगह ओले भी गिरे। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मौसम का असर अभी 2 दिन और ऐसा ही बना रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देकर तो पश्चिमी राजस्थान से शुरू हुई आंधी बारिश धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान तक आ गई है। सीकर, जयपुर अलवर, झुंझुनू, टोंक जिलों में देर शाम तेज आंधी चलने के बाद कई जगह बारिश हुई।
जयपुर में दीवार गिरने से एक 8 साल की बच्ची की मौत।
जयपुर के दूदू में तेज हवा से एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई जिससे एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। तेज आंधी के कारण जयपुर शहर में कई जगह पेड़ गिरने से ट्रैफिक जाम हो गया, वहीं ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो गई।
जयपुर में 68, जोधपुर में 65 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चली हवा।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक जयपुर में कल अधिकतम 68 किलोमीटर प्रति घंटे से हवा चली वही जैसलमेर में फोटो 6 किलोमीटर बीकानेर में 33 ,अजमेर 63, जोधपुर 65, चूरु 56 और करौली में 70 किलोमीटर स्पीड से तेज धूल भरी आंधी चली।
इतनी तेज हवा क्यों चली?
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान- पाकिस्तान सीमा पर बीकानेर की नजदीकी एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बना है। इसकी एकता फ्लाइंग राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से होकर गुजर रही है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अप्रैल-मई में जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस आते हैं। उन में नमी बहुत कम होती है। इसके कारण बादल तो बन जाते हैं, लेकिन बारिश कम होती है ।आंधी ज्यादा चलती है।