मतगणना के बाद रूझान और अब परिणाम जारी…इन मंत्रियों की हुई हार और ये विधायकों ने लहराया जीत का परचम

राजस्थान में मतगणना के बाद रूझान और अब धीरे-धीरे परिणामों का आना (rajasthan election result) शुरू हो गया है.

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में मतगणना के बाद रूझान और अब धीरे-धीरे परिणामों का आना (rajasthan election result) शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने नतीजों के लिए आज यानि 3 दिसंबर को 199 सीटों पर मतगणना का दिन तय किया था. राजस्थान में पहला जीत का पहला परिणाम सीएम गहलोत द्वारा बनाए गए नये जिले दूदू विधानसभा से देखने को मिला. यहां से बीजेपी के प्रेम चंद बैरवा ने जीत दर्ज की है.

प्रदेश चुनाव में लगातार हार-जीत के नतीजे सामने आ रहे है. दूदू से बीजेपी के प्रेम चंद बैरवा, पिंडवाडा-आबू से भाजपा समाराम गरासिया जीते, मेड़ता से भाजपा के लक्ष्मण मेघवाल कलरू जीते, चौरासी से भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत जीते, अलवर शहर से बीजेपी के संजय शर्मा जीते, बीकानेर के खाजूवाला से विश्वनाथ मेघवाल जीते है.

साथ ही बहरोड़ से जसवंत यादव चुनाव जीते, मुंडावर से कांग्रेस के ललित यादव जीते, राजसमंद से भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी जीतीं, किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी ने जीत दर्ज की, विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी की बड़ी जीत दर्ज की.

झालरापाटन से वसुंधरा ने बड़ी जीत दर्ज की, भीनमाल से कांग्रेस के समरजीत सिंह जीते, बीकानेर पूर्व से जेठानंद व्यास जीते, विराटनगर से भाजपा के कुलदीप धनखड़ जीते, जमवारामगढ़ से भाजपा के महेंद्र पाल मीणा जीते, कोलायत से देवी सिंह भाटी के पोते अंशुमन सिंह भाटी जीते, गुढ़ामलानी से भाजपा से के के विश्नोई जीते, अजमेर साइथ से भाजपा की अनिता भदेल जीत चुकी है. बाकी परिणामों का आना लगातार जारी है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img