चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में मतगणना के बाद रूझान और अब धीरे-धीरे परिणामों का आना (rajasthan election result) शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने नतीजों के लिए आज यानि 3 दिसंबर को 199 सीटों पर मतगणना का दिन तय किया था. राजस्थान में पहला जीत का पहला परिणाम सीएम गहलोत द्वारा बनाए गए नये जिले दूदू विधानसभा से देखने को मिला. यहां से बीजेपी के प्रेम चंद बैरवा ने जीत दर्ज की है.
प्रदेश चुनाव में लगातार हार-जीत के नतीजे सामने आ रहे है. दूदू से बीजेपी के प्रेम चंद बैरवा, पिंडवाडा-आबू से भाजपा समाराम गरासिया जीते, मेड़ता से भाजपा के लक्ष्मण मेघवाल कलरू जीते, चौरासी से भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत जीते, अलवर शहर से बीजेपी के संजय शर्मा जीते, बीकानेर के खाजूवाला से विश्वनाथ मेघवाल जीते है.
साथ ही बहरोड़ से जसवंत यादव चुनाव जीते, मुंडावर से कांग्रेस के ललित यादव जीते, राजसमंद से भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी जीतीं, किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी ने जीत दर्ज की, विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी की बड़ी जीत दर्ज की.
झालरापाटन से वसुंधरा ने बड़ी जीत दर्ज की, भीनमाल से कांग्रेस के समरजीत सिंह जीते, बीकानेर पूर्व से जेठानंद व्यास जीते, विराटनगर से भाजपा के कुलदीप धनखड़ जीते, जमवारामगढ़ से भाजपा के महेंद्र पाल मीणा जीते, कोलायत से देवी सिंह भाटी के पोते अंशुमन सिंह भाटी जीते, गुढ़ामलानी से भाजपा से के के विश्नोई जीते, अजमेर साइथ से भाजपा की अनिता भदेल जीत चुकी है. बाकी परिणामों का आना लगातार जारी है.