मकर सक्रांति पर धरने के साथ ही घायल पक्षियों का इलाज करेंगे पशु चिकित्सक

जयपुर। 5 दिन से आमरण अनशन पर बैठे पशु चिकित्सक मकर सक्रांति पर पतंगबाजी में घायल पक्षियों का उपचार करने के लिए निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाएंगे। ये चिकित्सा शिविर 24 घंटे के लिए रहेगा। इस दौरान पक्षियों के उपचार के साथ ही इमरजेंसी सर्जरी की सुविधा भी रहेगी।

11 सूत्रीय मांगों को लेकर दे रहे धरना

पशु चिकित्सक अपनी 11 सत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। वेटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष डॉ इंद्रजीत सिंह और महासचिव नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि 17 दिसंबर से यह धरना दिया जा रहा है। अभी तक सरकार ने पशु चिकित्सकों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। पशु चिकित्सक धरने के दौरान भी अपना कर्तव्य निभाते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए मकर संक्रांति पर घायल पक्षियों के इलाज के लिए कैंप लगाएंगे।

यहां- यहां लगेगा कैंप

मकर सक्रांति पर घायल पक्षियों के लिए पशु चिकित्सकों की ओर से अनशन स्थल, राजस्थान वेटरनरी काउंसिल, टोंक रोड पर यह चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। जिसमें आपातकालीन सर्जरी की भी व्यवस्था रहेगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img