चौक टीम, जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC की नई टीम का ऐलान कर दिया गया है. खड़गे ने अपनी टीम में अपने खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके शशि थरूर और राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को भी शामिल किया है. इसके अलावा गांधी परिवार के तीनों चेहरों को कांग्रेस कार्यसमिति में रखा गया है.
इस टीम में खड़गे के बाद सोनिया गांधी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का नाम है. उसके बाद राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अम्बिका सोनी, मीरा कुमार और दिग्विजय सिंह का नाम भी शामिल है. वहीं कमेटी में 39 सदस्य, 14 स्थायी सदस्य, 14 इंचार्ज और 9 स्पेशल इनवाइटी शामिल हैं.
CM गहलोत नहीं मिली जगह
CWC में सीएम अशोक गहलोत को जगह नहीं दी गई है. कांग्रेस राज वाले किसी सीएम को सीडब्ल्यूसी में नहीं लिया गया है. सीडब्ल्यूसी के मेंबर रहे रघुवीर मीणा को इस बार जगह नहीं मिली है. रघुवीर मीणा की जगह आदिवासी बेल्ट से जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय को सीडब्ल्यूसी में लिया गया है. मालवीय को आदिवासी बेल्ट में जनाधार वाला नेता माना जाता है.