Home Government Rising Rajasthan: जयपुर में बोले PM- राजस्थानियों का दिल बहुत बड़ा है; ...

Rising Rajasthan: जयपुर में बोले PM- राजस्थानियों का दिल बहुत बड़ा है;  हर निवेशक यहाँ आने को उत्साहित है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024' में उद्यमियों को संबोधित करते हुए राजस्थान की संभावनाओं, सरकार के कामों और भारत के विकास की बात की।

0

शरद पुरोहित,जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ में उद्यमियों को संबोधित करते हुए राजस्थान की संभावनाओं, सरकार के कामों और भारत के विकास की बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का गौरव हासिल किया है। निर्यात कारोबार में बढ़ोतरी हुई है और डिजिटल क्रांति के चलते इंटरनेट उपयोगकर्ता चार गुना बढ़े हैं। उन्होंने भारत को डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डेटा पॉवर का प्रतीक बताया।

राजस्थान के विकास को नई ऊंचाई

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान, जो भारत का सबसे बड़ा राज्य है, को विकास की नई राह पर ले जाने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का दिल बड़ा है और यहां के लोग नए अवसरों को पैदा करने में सक्षम हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी टीम की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर उनकी सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है। मुख्यमंत्री ने क्राइम और करप्शन को नियंत्रण में रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं।

ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर में असीम संभावनाएं

राजस्थान को खनिज भंडार और ऊर्जा उत्पादन के लिए उपयुक्त बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लॉजिस्टिक्स, ड्राईपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में राजस्थान की बेहतरीन संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना राज्य में विकास की नई धारा बहा रही है।

एमएसएमई सेक्टर राजस्थान की ताकत

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के एमएसएमई सेक्टर को राज्य की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि 27 लाख से अधिक लघु इकाइयां 50 लाख लोगों को रोजगार दे रही हैं। भजनलाल सरकार ने एमएसएमई को प्राथमिकता देते हुए नई नीतियां लागू की हैं, जो आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देंगी।

टूरिज्म में अपार संभावनाएं

पीएम मोदी ने बॉर्डर और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात करते हुए प्रवासी भारतीयों और विदेशी डेलीगेट्स से राजस्थान के बाजार और संस्कृति का अनुभव करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन राजस्थान की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा।

मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का आह्वान

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ का लाभ राजस्थान को मिलना तय है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हर सेक्टर को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने उद्यमियों और निवेशकों से राजस्थान की संभावनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version