शरद पुरोहित,जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा ने रविवार को अलवर में आयोजित 29वीं राजस्थान स्टेट जूनियर, सीनियर, मास्टर मेन और वूमेन पावर लिफ्टिंग चौंपियनशिप-2024 का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की।
खेलों को बढ़ावा देने की योजनाएँ
मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ‘खेलो इंडिया’ जैसे कार्यक्रमों से खिलाडियों को एक मंच मिला है, जिससे वे देश और दुनिया में नाम कमा रहे हैं। राज्य सरकार भी खेलों और खिलाडियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उनके हित में कई निर्णय लिए हैं।
समर्पण और कड़ी मेहनत की प्रेरणा
मंत्री शर्मा ने ओलंपिक और पैरालंपिक में भारतीय खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि समर्पण और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
वन मंत्री का जयसमंद व सिलीसेढ झील दौरा
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के बाद वन मंत्री ने जयसमंद बांध और सिलीसेढ झील का दौरा किया। उन्होंने जल स्रोतों की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जलभराव वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए।
व्यापार समिति को दिलाई शपथ
वन मंत्री ने अलवर की थोक वस्त्र व्यापार समिति की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। उन्होंने व्यापार को सुगम बनाने और व्यापारियों की मांगों पर राज्य सरकार के सकारात्मक निर्णयों का जिक्र किया। मंत्री ने व्यापारियों की सभी जायज मांगों के समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे।