राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही कांग्रेस सरकार की परेशानी भी बढ़ने लगी है। जयपुर के नगर निगम हेरिटेज में अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा से नाराज होकर महापौर मुनेश गुर्जर 40 से ज्यादा पार्षदों के साथ नगर निगम में ही धरने पर बैठ गई हैं।
मुनेश गुर्जर ने दिया अपना इस्तीफा
गुर्जर ने कहां की अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा ने मेरे और निगम के पार्षदों के साथ बदतमीजी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इसके साथ ही वह जनता के काम और सफाई जैसे मुद्दों को लेकर लगातार काम में भी ढिलाई बरत रहे हैं। उन्होंने सरकार से अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा को निलंबित करने की मांग की और इसके बाद मुनेश ने 50 पार्षदों के साथ अपना इस्तीफा लिख मुख्यमंत्री को भेज दिया है।