आम आदमी पार्टी का ट्राइबल क्षेत्र पर फोकस, पूर्व एमएलए देवेंद्र कटारा ने ज्वॉइन की आप

वर्ष 2023 राजस्थान की राजनीति के लिए अहम है। कांग्रेस और भाजपा की राजस्थान ईकाई के अलावा आम आदमी पार्टी भी पूरी तैयारी से चुनाव लड़ने जा रही है। डूंगरपुर भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा के साथ दर्जनों भाजपा, NCP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की आम आदमी पार्टी जॉइन की।

प्रभारी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी तेज करते हुए प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डूंगरपुर से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा सहित बड़ी संख्या में भाजपा, एनसीपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण करवाई। मीडिया को संबोधित करते हुए डूंगरपुर भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने कहा कि वे केजरीवाल की योजनाओं से और उनकी ईमानदारी से प्रभावित होकर विनय मिश्रा के सानिध्य में महाशिवरात्रि पर आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं।

भाजपा से मोह भंग

भाजपा से मोहभंग होने के सवाल पर कटारा ने कहा कि भाजपा ने डूंगरपुर के आदिवासियों को तव्वजों नहीं दी, उन्हें नक्सली तक बताया है। हम तो जनता जनार्दन के साथ हैं और हमेशा रहेंगे। उल्लेखनीय है कि कटारा 2013 से 2018 तक डूंगरपुर से भाजपा के विधायक रहे हैं।

विनय मिश्रा का दावा करेंगे बेहतर प्रदर्शन

देवेंद्र कटारा और अन्य साथियों को सदस्यता ग्रहण करवाते हुए आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी में ही वो दम है जिसने पूरे देश में मोदी – अडानी के गठबंधन का पुरजोर विरोध किया है। राजस्थान पुलिस की लाठियां खाई है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत और मोदी का गुप्त गठबंधन भी बहुत मजबूत है । लोगों को यह बात समय आने पर समझ आएगी। उधर आम आदमी पार्टी – आम आदमी की आवाज बनकर निरंतर आगे बढ़ रही है। राजस्थान में भी वह आगामी चुनाव में अभूतपूर्व प्रदर्शन करने जा रही है ।

आप सदस्यों की बढ़ी संख्या

देवेंद्र कटारा के साथ राजस्थान आदिवासी संघ डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष रूपलाल डोडा, वर्किंग कमेटी राजस्थान के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह राव, धर्मेंद्र नजोमा, रूपशंकर ताबियाद, अमरदीप भगोरा, लक्ष्मण डोडियार, देवीलाल कोटेड, मोहनलाल डामोर,देवेंद्र अहारी, अभिषेक मोडिया, नारायण मोडीया आदि के साथ कांग्रेस की सहकारी समिति के जावर सिंह खींचड़ सहित दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी जॉइन की।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img