चौक टीम, जयपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से मारपीट का मामला सुर्खियों में है। कथित हमले के बारे में बोलने के बाद गुरुवार को एक FIR डिटेल्स सामने आई है। इसके साथ ही स्वाती मालीवाल ने आज तीस हजारी कोर्ट पहुंचकर दिल्ली पुलिस के सामने अपने बयान भी दर्ज करवाए हैं। इसके अलावा FIR में पूरी डिटेल्स दी गई है कि उनके साथ अरविंद केजरीवाल के घर पर क्या-क्या हुआ था।
दरअसल, स्वाति मालीवाल की दर्ज एफआईआर में उनका दावा है कि विभव कुमार ने उनके पेट और छाती पर मारा, चेहरे पर जोरदार थप्पड़ मारे और फिर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा, “तुम कुछ नहीं कर सकती, हम तुम्हें अंदर ही दफना देंगे”। इधर, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल आज दिल्ली पुलिस की टीम के साथ तीस हजारी कोर्ट पहुंची। मैजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत 13 मई को सीएम आवास पर अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बयान दर्ज करवाए।
इन धाराओं में दर्ज हुई FIR
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्वाति मालीवाल संग मारपीट मामले में बिभव कुमार के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत दर्ज किया गया है
स्वाति मालीवाल ने क्या कहा था?
स्वाति मालीवाल ने X पर इस मामले में पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।’