पहलवानों के समर्थन में उतरी आप राजस्थान, उठाए कई सवाल

जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों पर हुए हमले को लेकर केंद्र पर हमलावर हुई AAP राजस्थान ने आज प्रेसवार्ता बुलाई। प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कहा- बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही बीजेपी ? क्या जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण धरना देने वाले भी सुरक्षित नहीं ?, देश का मान बढ़ाने वालों की भी नहीं सुन रही केंद्र सरकार, देश को गौरवांवित करने वाले पहलवानों पर हमला निंदनीय है।

दिल्ली के जंतर मंतर की गूंज राजस्थान में

दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने हमले की निंदा की, साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर भी निशाना साधा। नवीन पालीवाल ने कहा कि कल रात की घटना के बाद से तो ऐसा लगने लगा है कि अब राजधानी में शांतिपूर्ण धरना करना भी मुश्किल हो गया है, जहां धरना देने वाले लोग भी सुरक्षित नहीं है।

मैडल जीतने वाले पहलवानों से मारपीट

नवीन पालीवाल ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतने वाले पहलवान आरोप लगा रहे हैं कि उनके साथ पुलिसकर्मियों ने भी मारपीट की है, तो केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पहलवानों पर हुए हमले को लेकर जब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जी पहलवानों से मिलने जाती हैं, तो पुलिस ने उनको भी हिरासत में ले लिया, पालीवाल ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि क्या आज देश इस स्थिति में आ गया है कि संकट के वक्त कोई जनप्रतिनिधि देश के लिए मेडल जीतने वाले पहलवानों से नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि अगर बात कानून व्यवस्था की है कि स्वाति मालीवाल के वहां जाने से कानून व्यवस्था का इश्यू हो जाता, तो मेरा सवाल केंद्र सरकार बताए कि स्वाति मालीवाल या फिर अन्य नेताओं के जंतर मंतर पर जाने से आपको कानून व्यवस्था की चिंता सताने लगी, लेकिन जब पहलवानों पर हमला हो रहा था तो उन पहलवानों की चिंता क्यों नहीं सताई आपको ?

केंद्र की बीजेपी सरकार की हठधर्मिता

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये जो पूरा बवाल है ये सिर्फ केंद्र की बीजेपी सरकार की हठधर्मिता के कारण उपजा है, बीजेपी देश के लिए मेडल जीतने वाले पहलवानों की बात नहीं मान रही है, सिर्फ और सिर्फ अपने सांसद को बचाने की कोशिश में लगी हुई । जबकि अगर केंद्र सरकार चाहती तो पहलवानों को अपनी मांगों को लेकर धरना नहीं देना पड़ता। नवीन पालीवाल ने कहा कि बीजेपी अपने उस नेता को बचाने की कोशिश कर रही है, जिसका विवादो से पुराना नाता रहा है…उन्होंने कहा कि 2021 में भी सुशील कुमार और अन्य खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए होने वाले सिलेक्शन प्रोसेस को लेकर भी बृजभूषण शरण सिंह पर सवाल उठाए थे, जिसपर उनके ट्रायल सही तरीके से कंडक्ट नहीं कराए जाने के आरोप लगे । .इतना ही नहीं 2019 में सीबीआई ने बृजभूषण के खिलाफ करप्शन का केस रजिस्टर किया था जो अभी भी चल रहा है…नवीन पालीवाल ने कहा कि आखिर ऐसे विवादित छवि वाले नेता पर बीजेपी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है, क्या ऐसी मजबूरी है जो बीजेपी और केंद्र सरकार को बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई करने से रोक रही । प्रेसवार्ता में आप राजस्थान इकाई के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img