श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बीदासर रोड स्थित किसान मार्केट में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से किसान महापंचायत हुई। महापंचायत में आरएलपी सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य की कांग्रेस ओर केंद्र की भाजपा सरकार, दोनों पर जोरदार हमला बोला। बेनीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राजनीतिक फायदे के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है।
स्थानीय विधायक पर ऐसे कसा तंज
प्रधानमंत्री तो किसान नाम से नफरत करने लगे है। कांग्रेस व भाजपा ने भ्रष्टाचार के सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरएलपी ही किसानों और युवाओं की आवाज उठाती है। बेनीवाल ने कहा कि अग्निपथ के विरोध में जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे।बेनीवाल ने कहा कि अग्निपथ के विरोध में जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने स्थानीय विधायक के लिए तल्ख लहजे में कहा कि वह गहलोत की गोद में बैठे हैं। जब सरकार अस्थिर हुई थी, तो महिया सुबह पायलट के पास थे और शाम को गहलोत के पास।