भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ीलाल मीणा ने दावा किया है कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (आईटी) व राजकॉम्प में विभिन्न मामलों में 5 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इनमें से एक घोटाले में मुख्यमंत्री के कथित रिश्तेदार को शामिल बताया है। हालांकि वे रिश्तेदार के दावे को साबित नहीं कर पाए। किरोड़ीलाल ने कहा कि वे ईडी में शिकायत दर्ज करवाएंगे। मीणा ने मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत के खिलाफ भी एक अन्य मामले में खुलासा करने का दावा किया है।
ई-फाई डिवाइस लगाने व मैनपावर उपलब्ध करवाने में घोटाला
किरोड़ीलाल ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में वाई-फाई डिवाइस लगाने व मैनपावर उपलब्ध करवाने में घोटाला हुआ है। मीणा ने प्रेसवार्ता के दौरान कई दस्तावेज दिखाए और कहा कि मैनपावर में विभाग के एक अधिकारी की पत्नी को कर्मचारी बताकर लाखों रुपए उठा लिए गए। वही किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान में ईडी की एंट्री को जायज बताया। उन्होंने कहा कि ईडी के पास कई बड़े अधिकारियों और राजनेताओं के नाम है। एसओजी के जांच अधिकारी भी ईडी की जांच की जद में आएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को परेशान नहीं होना चाहिए। क्योंकि वो खुद करप्शन के खिलाफजीरो टोलरेंस रखते हैं।