भारत जोड़ो यात्रा के बाद राजस्थान कांग्रेस का बड़ा फैसला, 15 किलोमीटर पैदल चलेंगे नेता

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को जबरदस्त रिस्पांस मिला। अब तक मिले इनपुट के आधार पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी इस मूवमेंट को जारी रखना चाहती है। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सहमति दर्शा चुके हैं। नए प्लान के तहत राजस्थान के कांग्रेस नेता 15 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगे। मकसद जनता से कनेक्टिविटी बढ़ाना रहेगा।

28 जनवरी को पहली पदयात्रा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की मीडिया सेल के अनुसार 15 किलोमीटर की पहली पदयात्रा 28 जनवरी को निकलेगी। इसमें राजस्थान सरकार के कैबिनेट के सभी साथी, विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस पार्टी के सभी प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटियों के वर्तमान और निवर्तमान जिलाध्यक्षों सहित प्रमुख कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। प्रत्येक महीने उनसे जुड़े क्षेत्रों में 15 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकलेंगे।

राजस्थान कांग्रेस को देनी होगी सूचना

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि एआईसीसी और पीसीसी के सदस्यों,मंत्रिमंडल सदस्यों समेत सभी बोर्डों निगमों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और राजस्थान कांग्रेस से जुड़े सभी संगठनों के पदाधिकारी 28 जनवरी को अपने विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े इलाकों में प्रमुख कांग्रेसी सदस्यों को साथ लेकर 15 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगे। 28 जनवरी को निकाले जाने वाली पदयात्रा के रूट चार्ट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी अवगत कराना होगा। 7 दिन पहले इसकी सूचना कांग्रेस दफ्तर में भेजनी होगी।

प्रत्येक महिने निकलेगी यात्रा

28 जनवरी के बाद प्रत्येक महीने की 28 तारीख को 15 किलोमीटर की पदयात्रा सभी क्षेत्रों में निकाली जाएगी। पदयात्रा निकालने के रूट चार्ट समेत पदाधिकारी और सदस्यों की सक्रियता पर राजस्थान कांग्रेस कमेटी निगाह रखेगी। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की सक्रिय भूमिका के तौर पर इस पदयात्रा को देखा जा रहा है। इस पद यात्रा के दौरान सामने आने वाली समस्याओं और शिकायतों का भी निपटारा करने के प्रयास होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पद यात्रा के दौरान मिली शिकायतों के संबंध में सूचना सरकार तक भी पहुंचाई जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img