जयपुर। जयपुर शहर में शनिवार को प्रातः होने वाली पेयजल आपूर्ति अब सामान्य रूप से होगी। बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना की 2300 एमएम की ट्रांसमिशन लाइन में लीकेज की मरम्मत एवं अन्य कार्य पूरे होने के बाद शुक्रवार शाम को सूरजपुरा पंप हाउस से पानी की पम्पिंग शुरू हो गई। शाम करीब 4.30 बजे सूरजपुरा पंप हाउस से पानी बालावाला पंप हाउस तक पहुंचना शुरू हो गया।
उल्लेखनीय है कि मरम्मत कायोर्ं के कारण शुक्रवार सुबह 11 बजे से बीसलपुर लाइन पर शटडाउन लिया गया था जिससे जयपुर शहर में शाम की पेयजल आपूर्ति कुछ स्थानों पर पूर्ण रूप से एवं कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से प्रभावित हुई। अब लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। पानी की लाइन को सुचारू कर दिया गया है। अब कल से नियमित आपूर्ति हो सकेगी।
शटडाउन के दौरान 2300 एमएम व्यास की ट्रांसमिशन पाइप लाइन की लीकेज की मरम्मत के अलावा बीसलपुर इन्टेक पम्प हाउस में दो नॉन रिटर्न वाल्व (एन.आर.वी ) बदलने, सांगानेर में 200 एमएम का इंटर कनेक्शन, सुभाष नगर में आइसोलेशन वॉल्व बदलने, मुरलीपुरा में फ्लो कंट्रोल वॉल्व बदलने जैसे कार्य किए गए।