भाजपा ने अब भ्रष्टाचार के मामले में सरकार का घेराव करने की रणनीति बनाई है। भाजपा 13 जून को सचिवालय पर प्रदर्शन करेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को रोडमैप बनाकर सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हर स्तर पर प्रदर्शन करने को कहा है। भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आगामी एक माह तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार के लिए मीटिंग हुई।
पेपर लीक व अन्य विषयों को लेकर आंदोलन हुए
बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जनआक्रोश यात्रा, जन आक्रोश पर आगामी एक माह तक होने वाले महाघेराव, सहित मौजूदा सरकार के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पेपर लीक व अन्य विषयों को लेकर आंदोलन हुए हैं।