अहदाबाद। गुजरात प्रवास पर भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अहमदाबाद में स्वामी नारायण संस्थान के प्रमुख स्वामी महाराज जी के शताब्दी महोत्सव में शामिल होकर उन्हें श्रद्धा से याद किया और यज्ञ में आहुति दीl
सतीश पूनियां ने कहा कि, प्रमुख स्वामी जी महाराज ने पूरी दुनिया में 45 वर्षों में 1100 सनातन हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया l धर्म, संस्कृति, अध्यात्म, इतिहास और विरासत का जो पथ प्रदर्शन किया स्वामी जी महाराज ने, वह अलौकिक और अद्भुत हैl
अहमदाबाद में 600 एकड़ में जिस तरीके से स्वामीनारायण मंदिर और संस्थान की बसावट है, जहां एक जीवंत संस्कृति, धर्म और अध्यात्म का दर्शन कर सकते हैंl लाखों की संख्या में पूरे देश और दुनिया से अनुयायी यहां आ रहे हैं, मुझे भी यहां आकर एक अलौकिक आनंद की अनुभूति हैl
यही भारत की ताकत है, नए भारत की नई पीढ़ी संस्कृति से आत्मसात होगी तो निश्चित रूप से भारत विश्व गुरु और विश्व शक्ति बनने की तरफ अग्रसर होगाl प्रमुख स्वामी जी महाराज को श्रद्धा से स्मरण करता हूं, मुझे भी यहां यज्ञ में आहुति देने का अवसर एवं सौभाग्य मिलाl
सतीश पूनियां के साथ में सांसद देवजी भाई पटेल, जयपुर स्वामीनारायण मंदिर से अक्षर प्रेम स्वामी जी, भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव इत्यादि मौजूद रहे, जो स्वामी जी महाराज शताब्दी समारोह में शामिल हुये l