लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की चुनावी पिच तैयार होने लगी है। माहौल और हालात को देखते हुए तस्वीर साफ होने रही है कि भाजपा का चुनावों का एजेंडा हिंदुत्व का ही रहने वाला है। इसी के तहत राजस्थान में मिशन 2023-24 को फतह करने के लिए प्रदेश भाजपा ने मूवी स्पेशल प्लान तैयार किया है।
इंदिरा शासन काल की मूवी दिखाएगी भाजपा
चुनावों से पहले अपने मुद्दों को और अपनी बात को लाखों लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने पिक्चर्स का सहारा लिया है और स्पेशल प्लान तैयार है। इस प्लान के तहत पहले कश्मीर फाइल्स और केरला स्टोरी दिखाई गई, अब भाजपा इंदिरा गांधी के शासन काल में देश में लगे आपातकाल की मूवी दिखाएगी। इसके लिए पार्टी ने राष्ट्रीय नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से लेकर लोकसभा व विधानसभा में बूथ स्तर तक जिम्मेदारी तय की है। भाजपा ने ‘इमरजेंसी’ पर शॉर्ट मूवी बनवाई है। 25 जून को आपातकाल की बरसी के दिन जन सम्मेलन के जरिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से आपातकाल पर बनवाई गई डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।