भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच का फर्क मिटाने के लिए एक साथ एक ही जाजम पर बैठक कर भोजन करने का अनूठा प्रयोग शुरू किया है। भाजपा के इस नए प्रयोग का नाम टिफिन बैठक है। इस नए प्रयोग से जहां पार्टी अपने कार्यकर्ता और नेताओं को यह अहसास करवा रही है कि दोनों में कोई फर्क नहीं है, वहीं एक साथ मिल बांट कर भोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया जा रहा है।
देश भर में भाजपा द्वारा टिफिन बैठक शुरू
भाजपा ने देश भर में टिफिन बैठक शुरू की है। इसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर चुके हैं। टिफिन बैठक में पार्टी के सीनियर नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और साथ ही लंच भी करेंगे। भाजपा देश भर में इस तरह की 4000 टिफिन बैठक करेगी और यह हर विधानसभा स्तर पर आयोजित की जाएगी। राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने यह कार्यक्रम तय किए हैं। प्रदेश में चुनाव होने के कारण इस तरह के कार्यक्रम ज्यादा किए जाएंगे।