नेता-कार्यकर्ताओं के बीच का फर्क मिटाने के लिए BJP का अनूठा प्रयोग , भाजपा ने नए प्रयोग का को टिफिन बैठक दिया नाम

भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच का फर्क मिटाने के लिए एक साथ एक ही जाजम पर बैठक कर भोजन करने का अनूठा प्रयोग शुरू किया है। भाजपा के इस नए प्रयोग का नाम टिफिन बैठक है। इस नए प्रयोग से जहां पार्टी अपने कार्यकर्ता और नेताओं को यह अहसास करवा रही है कि दोनों में कोई फर्क नहीं है, वहीं एक साथ मिल बांट कर भोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया जा रहा है।

देश भर में भाजपा द्वारा टिफिन बैठक शुरू

भाजपा ने देश भर में टिफिन बैठक शुरू की है। इसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर चुके हैं। टिफिन बैठक में पार्टी के सीनियर नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और साथ ही लंच भी करेंगे। भाजपा देश भर में इस तरह की 4000 टिफिन बैठक करेगी और यह हर विधानसभा स्तर पर आयोजित की जाएगी। राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने यह कार्यक्रम तय किए हैं। प्रदेश में चुनाव होने के कारण इस तरह के कार्यक्रम ज्यादा किए जाएंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img