महंगाई राहत कैंप में MLA मदन दिलावर की दबंगई, सीएम अशोक गहलोत बोले 50 साल में ऐसा नहीं देखा

महंगाई राहत कैंप में बीजेपी विधायक का हंगामा राजनीतिक सुर्खिया बंटोर रहा है। रामगंज मंडी में आयोजित राहत कैंप में विधायक मदन दिलावर का विरोध देखने को मिला था। कैंप को बंद करवाने के मामले में राजनीति हलचल बढ़ी हुई है। पालिका ईओ की शिकायत पर विधायक के खिलाफ राजकार्य में बांधा का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच अब सीआईडीसीबी करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी बयान आया है कि राजनीतिक जीवन के पचास वर्षों में ऐसा नहीं देखा।

विधायक बोले पहले के शिविरों के काम पेंडिंग

विधायक मदन दिलावर बोले कि पहले के शिविरों के काम पेंडिंग है। खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं से पात्र लोग वंचित है, मैं गरीबों की आवाज उठाता रहूंगा, पीछे हटने वाला नहीं हूं।

सीएम गहलोत ने लगाए भाजपा पर आरोप

भाजपा नेता मदन दिलावर के महँगाई राहत कैंप को बंद करवाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है कहा-अपने 50 साल के राजनीतिक अनुभव में मैंने पहली बार देखा है कि कोई पार्टी जनता को महंगाई से राहत मिलने पर विरोध कर रही है। भाजपा के एक विधायक ने तो महंगाई राहत कैंप में जा कर कैंप बंद कराने का प्रयास किया, भाजपा क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे ?

महंगाई राहत कैंप में बीजेपी विधायक का हंगामा

रामगंज मंडी में महंगाई राहत कैंप में बीजेपी विधायक द्वारा हंगामा करने और कैंप को बंद करवाने के मामले में राजनीति हलचल बढ़ गई है। बीजेपी विधायक द्वारा राज्य सरकार के कैंप में हंगामा करने पर स्थानीय कांग्रेस के नेता हावी हुए है। वहीं, देर रात पालिका ईओ की शिकायत पर विधायक मदन दिलावर के खिलाफ राजकार्य में बांधा का मुकदमा दर्ज होने पर बीजेपी नेता इसका विरोध कर रहे है। सोमवार को राज्य सरकार के निर्देश पर महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए। जिसमें विधायक मदन दिलावर ने समर्थकों के साथ जाकर राहत कैम्प में हंगामा किया और कार्य बंद करवा दिया। साथ ही आम जनता को भी संबोधित करते हुए कहा था कि इससे जनता को कोई राहत नहीं मिलेगी, केवल उनको मूर्ख बनाया जा रहा है।

देर रात पालिका ईओ की शिकायत पर मामला दर्ज

रामगंजमंडी सीआई मनोज कुमार ने बताया कि नगर पालिका रामगंजमंडी की तरफ से 2 वार्डों का एक ही महंगाई राहत कैंप आयोजित किया गया था। इसमें महंगाई राहत और प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कार्य हो रहे थे। देर रात 9 बजे नगर पालिका रामगंजमंडी के अधिशासी अधिकारी सत्यनारायण राठौर ने विधायक दिलावर के खिलाफ रामगंजमंडी थाने में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद विधायक दिलावर के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि मामले की जांच सीआईडीसीबी करेगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img