बीकानेर। कांग्रेस के प्रमुख नेता रामेश्वर डूडी एक तस्वीर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। दरअसल डूडी की एक तस्वीर पिछले दिनों इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हुई थी। जिसमें वे एक महिला की फोटो के साथ नजर आ रहे थे। इस तस्वीर के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया हैं। फोटो को सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।
पुलिस ने बताया कि डूडी के भतीजे अतुल डूडी ने राकेश बिश्नोई, सुनील बिश्नोई, अशोक बिश्नोई, जीएम डेलू और अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि चुनाव में उनके चाचा को बदनाम करने के लिए उनका फोटोशॉप के जरिए एडिट करके किसी अपरिचित महिला के फोटो के साथ जोड़कर अपलोड कर दिया गया जबकि इस महिला को डूडी सहित उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं जानता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने ऐसा चुनाव से पहले उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादतन ऐसा किया हैं। इस मामले में साइबर क्राइम विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। ताकि फोटो अपलोड करने वाले का पता लग सके।