केंद्र सरकार ने राहुल गांधी से कहा-रोक दें भारत जोड़ो यात्रा

जयपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बीच में रोकना पड़ सकता है। केंद्र सरकार ने राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा रोकने की अपील की है। केंद्र की ओर से राहुल गांधी को लिखे गए पत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से यात्रा रोकने को लेकर मिले पत्र पर केंद्र सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने पूछा है कि क्या चुनाव में पीएम मोदी मास्क पहनकर प्रचार में गए थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया की ओर से भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी को एक पत्र लिखा गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि राजस्थान के सांसद पीपी चौधरी, निहालचंद और देवजी पटेल ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से फैल रही कोविड बीमारी को लेकर चिंता जताई है। इसलिए उन्होंने राहुल गांधी को एक पत्र भेजकर देशहित में यात्रा रोकने के लिए कहा है।

राहुल गांधी को लिखा ये लेटर

राहुल गांधी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो, मास्क ओर सेनिटाइजर का उपयोग कराया जाए। इसके अलावा वैक्सीनेटेड लोग ही इस यात्रा में शामिल हो। यात्रा से जुड़ने से पहले और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए। इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि अगर कोविड प्रोटोकॉल की पालना संभव नहीं हो तो यात्रा को बीच में रोक दिया जाए। कोविड महामारी से देश को बचाने के लिए इस यात्रा को स्थगित करने का अनुरोध किया।

राहुल को लिखे लेटर पर कांग्रेस नेता क्या बोले

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि अभी तक प्रोटोकॉल को लेकर कोई नियम नहीं है। मैं यह कहना चाहता हूं कि अचानक भारत सरकार भारत जोड़ो यात्रा पर इतना ध्यान क्यों दे रही है। इसके साथ ही सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यात्रा से केंद्र सरकार बौखला गई है। यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए वह अलग अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img