मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर दौरे पर, जोधपुर वासियों को देंगे 11 सौ करोड़ रुपए की सौगात

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर के दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार गहलोत 4 जून को दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से जोधपुर पहुंचेगे। एयरपोर्ट से सीधे नव निर्मित राव जोधा मार्ग घोडा घाटी, बालसमंद से किला रोड तक सड़क के निर्माण कार्य का लोकार्पण व अवलोकन करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने छह घंटे के जोधपुर दौरे में शहर व जिले को 11 सौ करोड़ रुपए की सौगातें देंगे।

शहर में जलभराव की परेशानी से राहत

एक हजार करोड से अधिक के नए कामों के शिलान्यास होंगे, जबकि 91 करोड रुपए के कामों के लोकार्पण करेंगे। गहलोत राव जोधा मार्ग का मौके पर जाकर लोकार्पण करेंगे। बाकी सभी शिलान्यास और लोकार्पण डिगाडी स्कूल में आयोजित समारोह में वर्चुअल करेंगे। डिगाडी में एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। एक हजार करोड़ के शिलान्यास में ज्यादातर सड़कें हैं। इसके अलावा शहर में जलभराव की परेशानी से राहत देने के लिए दो बडे नालों के काम भी शामिल है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img