मुख्यमंत्री गहलोत का भरतपुर दौरा ,बोले-कांग्रेस ने 70 साल से लोकतंत्र को जिंदा रखा, ERCP पर केंद्र सरकार को भी घेरा

चौक टीम जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भरतपुर दौरे पर थे. पिछले 6 महीने में यह छठा दौरा है. यहां पर गहलोत ने विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि- कांग्रेस ने 70 साल से लोकतंत्र को बचा कर रखा है इंदिरा गांधी ने जान दे दी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया. मुख्यमंत्री ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर गहलोत ने कहा कि आप ने बीजेपी के 25 सांसद जीता है उनमें एक पानी का मंत्री भी है लेकिन ERCP को ये 25 वकील राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिला पाए।

वही जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां पानी की उपलब्धता सिर्फ 1 परसेंट है। फिर भी हमने शिक्षा में कोई कमी नहीं रखी। जब मैं पहली बार सीएम बना तो प्रदेश में 6 यूनिवर्सिटी थी, अब 96 हैं.अब स्कूलें खुल गई, प्राइमरी, मिडिल व सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुली हैं. इंग्लिश स्कूलें खोली गई हैं, जिसमें 3 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं।

बच्चे विदेश जाएंगे तो कुछ बन जाएंगे

उन्होंने कहा- मैं महंगाई राहत कैंप गया, वहां बच्चियां इंग्लिश में बोल रही थीं, राजस्थान के बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश बोलेंगे तो देश दुनिया में भरतपुर का नाम होगा, उनका भविष्य सुधरेगा। सीएम ने कहा कि स्कीम के तहत 500 बच्चों को विदेश भेज रहा हूं। महाराजा गायकवाड़ ने अंबेडकर को पढ़ने विदेश भेजा था, ये बच्चे जो विदेश जाएंगे कुछ बनकर आएंगे अनुप्रति योजना में गरीब के बच्चों को कोचिंग दी जा रही है, 30 हजार बच्चे कोचिंग कर रहे हैं. यह क्रांतिकारी कदम है।

उन्होंने कहा कि सरकार एकल नारी, बुजुर्ग, दिव्यांगों सबको पेंशन दे रही है, सोशल सिक्योरिटी का कानून बनाया है, पीएम से रिक्वेस्ट की है कि इस योजना को देशभर में लागू करें। ताकि अभाव ग्रस्त मजदूर बुढापे में जीवन यापन कर सक. सरकार की जिम्मेदारी है कि हम गरीबों को साप्ताहिक पाक्षिक पैसा दें. ताकि बुढ़ापे में लोग परिवार पाल सके. सोशल सिक्योरिटी का कानून बनना चाहिए।

गहलोत ने कहा – भरतपुर तक चंबल का पानी आया है, हर घर तक नल का जल भी पहुंचेगा। किसी भी सीएम ने भरतपुर के इतने दौरे नही किए जितने मैंने किये हैं। भरतपुर से 4 मंत्री, दो विधायकों को मंत्री का दर्जा दिया। यह पहली बार है जब भरतपुर के सभी विधायकों के पास मंत्री पद हैं।

आगे गहलोत कहते है सरकार ने भरतपुर को बहुत कुछ दिया है। नया जिला बनाया है। दो नए उपखंड, 6 तहसीलें, 6 उपतहसीलें, 2 नगर पालिकाएं बनी हैं। 250 करोड़ की लागत से 22 पीएसची, 2 उपजिला अस्पताल, 150 करोड़ की लागत से आरबीएम में नया ब्लॉक बनाया जा रहा है जिसका अगले महीने उद्घाटन हो जाएगा। इसके अलावा 119 इंग्लिश मीडिया स्कूल खुले हैं जिनमें 30 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। यहां 21 नए कॉलेज साढ़े चार साल के अंदर खुले हैं। 1000 करोड़ की लागत से सड़क, अंडर पास, पुल बने हैं। 5 करोड से ब्रज चौरासी कोस, विश्राम स्थल विकसित किया जा रहा है।

गहलोत ने ERCP पर केंद्र सरकार को घेरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर पीएम अभी तक नहीं कर पाए हैं. मोदी जी वादा निभाएं, यह राष्ट्रीय परियोजना घोषित होनी चाहिए .आप सब लोग दबाव बनाएंगे तो ईआरसीपी को लागू करना पड़ेगा. बीजेपी के 25 सांसद हैं. एक जल मंत्री हैं.सभी 25 सांसद साथ खड़े हो जाएं तो क्या पीएम परियोजना लागू नहीं करेंगे. हमारे 25 वकील कमजोर साबित हो रहे हैं. सभी 25 हारें तो अक्ल आएगा. ये 25 वकील पैरवी नहीं कर पा रहे हैं. लोकसभा से पहले विधानसभा चुनाव आएगा, तब इन्हें सबक सिखाओ।

मुख्यमंत्री ने कहा- केंद्र सरकार अग्निवीर योजना लेकर आई है। जिसमें 18 साल में भर्ती होगी और 22 साल में युवा घर बैठ जाएंगे। 22 साल के लाखों बच्चे क्या करेंगे, इससे असंतोष पैदा होगा, यह केंद्र सरकार खतरनाक खेल खेल रही है, जो समझ से परे है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img