बाल सरपंचों ने बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष बेनीवाल को सौंपा सुझाव पत्र

जयपुर। डिजिटल बाल मेला की ओर से तीन दिवसीय बाल सरपंच अधिवेशन का आयोजन किया गया। 25 दिसम्बर से जयपुर में बाल सरंपचं अधिवेशन शुरू किया गया था। जिसका आज समापन हुआ। बाल सरपंच अधिवेशन में बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से संवाद किया। बाल सरपंच अधिवेशन के समापन पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने इसमें शिरकत की। जिसमें बच्चों ने उनके साथ संवाद किया। उनके साथ फोटो खिंचवाए।

बाल आयोग भवन में हुए कार्यक्रम में राजस्थान के सभी संभागों के बाल प्रतिनिधियों ने बेनीवाल से अपने सवाल पूछे। बेनीवाल ने सभी बच्चों के प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस दौरान बाल प्रतिनिधियों ने एक सुझाव पत्र भी उनको भेंट किया। बाल आयोग अध्यक्ष ने बच्चों से सुझाव पत्र लिया। इस सुझाव पत्र में राजस्थान में आयोजित हुई बाल पंचायतों में “बाल दावेदारों” के उठाये गए मुद्दे सम्मिलित किये गए है। बेनीवाल ने इस सुझाव पत्र में बच्चों द्वारा उठाये गए सभी मुद्दों को अपनी बैठक में रखने और राजस्थान सरकार को अनुशंषा करने की बात कही।

बेनीवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की लोकतंत्र के प्रति समझ बढ़ती है। इससे बच्चों को पंचायत और सरकार के कामकाज की समझ होती है। इस तरह के आयोजन समाज में होते रहने चाहिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img