चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी बने राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष, सतीश पूनियां को मिलेगी दूसरी जिम्मेदारी

राजस्थान की भाजपा राजनीति में बड़ा निर्णय हुआ है। वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां की जगह चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी को राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने के संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। सितंबर 2019 में सतीश पूनिया को जब भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया। तब भी चौंकाने वाला निर्णय रहा था क्योंकि उन दिनों सतीश पूनिया का नाम भी चर्चाओं में नहीं था। सतीश पूनिया का 3 वर्ष का कार्यकाल सितंबर 2022 में पूरा हो गया था। नए नाम की घोषणा नहीं करने के साथ ही पुराने नाम को आगे जारी रखने के आदेश नहीं आए थे। हालांकि पार्टी के कई नेताओं का कहना था कि विधानसभा चुनाव तक प्रदेश नेतृत्व में बदलाव नहीं होगा लेकिन अब केंद्रीय नेतृत्व ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है।

जीवन परिचय

पिता का नाम:स्वर्गीय श्री रामचंद्र जोशी
माताजी का नाम:श्रीमती। सुशीला जोशी
जन्म स्थान:भादसोदा, चित्तौड़गढ़, राजस्थान
जीवनसाथी का नाम:श्रीमती। ज्योत्सना जोशी

शैक्षणिक योग्यता:बी.कॉम
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान से शिक्षा प्राप्त

उपाध्यक्ष-छात्र संघ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़,

1994-95 और 1995-96; जिला परिषद सदस्य के रूप में कार्य करते हुए वर्ष 2000-05 में अपने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई;

क्षेत्र के विकास के लिए 2005-10 के दौरान उप-प्रधान,
भदेसर पंचायत समिति के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

यूवा मोर्चा अध्यक्ष रहे
वर्तमान मे प्रदेश उपाध्यक्ष रहे ।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img