सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कहा- ओपीएस मामले में पीएम पूरी तरह जिद्दी हैं। किसी का घमंड नहीं चलता। लोकतंत्र में जनता माई-बाप होती है। सीएम ने सोमवार को आरआईसी में आयोजित समारोह में प्रदेश की 14 लाख महिलाओं के खाते में 60 करोड़ की सब्सिडी ट्रांसफर की। यह उज्ज्वला योजना और बीपीएल में शामिल परिवारों की ओर से एक अप्रैल से अब तक लिए गए रसोई गैस सिलेंडरों की 500 रुपए से ज्यादा चुकाई राशि के रूप में दी गई।
सीएम अशोक गहलोत का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला , कहा – पीएम मोदी बहुत जिद्दी
जून तक महंगाई राहत कैंप से जो भी इस श्रेणी का परिवार जुड़ेगा, उसे 1 अप्रैल से अब तक खरीदे सिलेंडरों पर इसका लाभ मिलेगा। सीएम ने मोबाइल वितरण योजना लेट होने पर महिलाओं से कहा- देर हुई लेकिन चिप की कमी के कारण। अब उसे 40-40 लाख के लॉट में वितरित किया जाएगा। शुरू में एकल, विधवा व जरूरतमंद महिलाओं की कैटेगरी बना रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला , कहा – पीएम मोदी बहुत जिद्दी, घमंड से काम नहीं चलता