सीएम गहलोत का संघ पर आरोप, कहा- अन्ना- केजरीवाल को आगे कर यूपीए सरकार को बदनाम किया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस ने अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल और बाबा रामदेव को आगे करके तत्कालीन यूपीए सरकार को बदनाम करने का काम किया था।

मनमोहन सरकार को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र

उस समय 2जी स्पेक्ट्रम, कोलगेट घोटाले के झूठे आरोप लगाए गए थे, लेकिन आज तक 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला साबित नहीं हो पाया। मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में दर्शन सम्मेलन में कहा कि मनमोहन सिंह सरकार को बदनाम करने के लिए उस समय षड्यंत्र रचे गए थे।

गहलोत ने कहा-संविधान की उड़ाई जा रही धज्जियां

सीएम गहलोत ने कहा कि आज देश में तानाशाही का माहौल है, हैं और जो लोग केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं उन्हें देशद्रोही समझा जाता है। गहलोत ने कहा कि अगर कोई मेरी या यह मेरी सरकार की आलोचना करता है तो मुझे अच्छा लगता है, आलोचना से सरकार को काम करने के सुझाव मिलते हैं। आलोचना से भागना नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र की क्या स्थिति है, यह देश किस दिशा में जाएगा कोई नहीं बता सकता है, संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img