मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम 6:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. उसके बाद 7:15 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक रखी गई है. हालांकि बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा सामने नहीं आया है लेकिन 6 से ज्यादा विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान वित्त, चिकित्सा, शिक्षा जैसे विभागों के कई प्रस्ताव रखे जाएंगे. इसके साथ ही बैठक में महंगाई राहत शिविरों को लेकर भी चर्चा होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होनी है. वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के भी आज जयपुर पहुंचे रहे हैं. पिछले दिनों सीएम गहलोत ने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की थी. उस दिन पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की भी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दोनों नेताओं के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. ऐसे में इस मुलाकात के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होने जा रही है. इस लिहाज से भी इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है.
Related videos
लेखक परिचय
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।