CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, 6 से ज्यादा विभागों के प्रस्तावों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम 6:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. उसके बाद 7:15 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक रखी गई है. हालांकि बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा सामने नहीं आया है लेकिन 6 से ज्यादा विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान वित्त, चिकित्सा, शिक्षा जैसे विभागों के कई प्रस्ताव रखे जाएंगे. इसके साथ ही बैठक में महंगाई राहत शिविरों को लेकर भी चर्चा होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होनी है. वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के भी आज जयपुर पहुंचे रहे हैं. पिछले दिनों सीएम गहलोत ने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की थी. उस दिन पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की भी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दोनों नेताओं के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. ऐसे में इस मुलाकात के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होने जा रही है. इस लिहाज से भी इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img