. सीएम गहलोत ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी उमेश मिश्रा की मौजूदगी में पुलिस और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इसमें डीजीपी उमेश मिश्रा के अलावा अन्य डीजी और सीनियर आईपीएस अफसर मौजूद रहे। इस बैठक में सीएम गहलोत ने नए जिलों के बारे में भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और उसके बाद देर रात पंद्रह नए जिलों के लिए पुलिस अधिकारियों को तैनात किया। यानि प्रदंह नए जिलों में सीनियर आईपीएस अफसरों को विशेषाधिकारी के पद पर लगाया। सभी को एसपी का पद दिया गया है। कानून बंदोबस्त की पूरी जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है। पंद्रह आईपीएस अफसरों के तबादलों के अलावा पांच अन्य आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है।
प्रदंह नए जिलों में सीनियर आईपीएस अफसरों को विशेषाधिकारी के पद पर लगाया। सभी को एसपी का पद दिया गया है।
सीएम गहलोत ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी उमेश मिश्रा की मौजूदगी में पुलिस और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।