CM गहलोत चुनावी मोड पर, कर चुके हैं 30 जिलों को दौरा और 10 हजार किलोमीटर की यात्रा; क्या सरकार रिपीट कर पाएंगे?

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस बार कांग्रेस पार्टी प्रदेश में रिपीट सरकार लाने के पूरे मूड में नजर आ रही है. इसको देखते हुए सीएम गहलोत लगातार दौरे पर दौरे कर रहे है. बताया जा रहा है कि सीएम अब तक 10,300 किमी की यात्रा कर चुके है. गहलोत के दौरों को लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चा इन दिनों हो रही है कि आखिर इन बैक टू बैक दौरों के क्या मायने निकाले जाएं.

माना जा रहा है कि सीएम गहलोत ने 2023 विधानसभा चुनाव की अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. अनुमान और कयासों के बीच तनाव रहित होकर कॉन्फिडेंस के साथ राज धर्म निभा रहे हैं. बीजेपी को घेरने के लिए सीएम गहलोत खुलकर गहलोत अब फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं. सीएम की जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ से बीजेपी के नेता असहज महसूस कर रहे हैं.

सीएम ने तय किया 10 हजार किमी का सफर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले 20 महीनों में करीब 10,300 किलोमीटर का सफर करते हुए कुल 57 दौरे किए हैं और राहत शिविर में जनता को जोड़ने की कोशिश की है. सीएम मंहगाई राहत कैंप के अवलोकन करते हुए लिए 30 जिलों का दौरा किया है.

मंहगाई राहत के साथ हुई यात्रा की शुरूआत

सीएम गहलोत की यात्रा मंहगाई राहत कैंप के शुरू होने के साथ हो गयी थी. बता दें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश महंगाई राहत कैंप के जरिए क्रांति लाने की सराहनीय कोशिश की जा रही है. मौजूदा दौर में महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त आमजन के लिए यह कैंप वरदान साबित हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कैंप के जरिए प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों के दौरे कर आमजन से सीधा संवाद स्थापित किया है. वहीं आमजन को महंगाई राहत शिविर में गहलोत सरकार की 10 से ज्यादा जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है.

बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार में वापसी की उम्मीद के साथ दिन रात एक कर रहे हैं. सीएम गहलोत का दावा है कि वे अपने काम के दम पर सरकार में वापसी करेंगे. इन्हीं कैंपों में दावा करते नजर आते हैं कि वे सरकार रिपीट करने जा रहे हैं. महंगाई राहत कैंप में आमजन को मिल रही राहत से कांग्रेस और अशोक गहलोत को विधानसभा चुनाव में सीधे तौर पर फायदा मिलेगा.

दूसरे दलों की भी राजस्थान में एंट्री

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में है. गहलोत सरकार ने साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. अब सभी दलों की निगाहें राजस्थान पर है. ओवैसी राजस्थान में ताबड़तोड़ चुनावी दौरे कर रहे हैं. ओवैसी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राजस्थान का दौरा कर चुके हैं. चर्चा है कि अरविंद केजरीवाल आने वालो दिनों में जयपुर में चुनावी रैली करने जा रहे हैं. दूसरी और दुष्यंत चौटाला की पार्टी की भी राजस्थान में एंट्री हो गई है. खुद दुष्यंत चौटाला राजस्थान के कई बार दौरै कर चुके हैं. दुष्यंत चौटाला का फोकस जाटलैंड माना जा रहा है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img