मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजधानी मंडी परिसर में व्यापार भवन का शिलान्यास करेंगे। समारोह में राज्य सरकार के कई मंत्री विधायक, आला अधिकारी और व्यापारी शामिल होंगे। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि देश में अपनी तरह का यह पहला अत्याधुनिक भवन ‘होगा। इसमें व्यापारियों को सभी तरह की कॉर्पोरेट सुविधा मिलेगी। व्यापारियों के ठहरने के लिए 30 कमरे होंगे। 500 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 40 लोगों की क्षमता वाला मीटिंग हॉल व अत्याधुनिक लैब बनाई जाएगी। इसमें मंडी भाव, सरकार की योजनाओं व फसलों के आकलन के लिए डिजिटल तकनीक उपलब्ध कराई जाएगी।