कांग्रेस के खाते फ्रीज, राजस्थान में यूथ कांग्रेस ने आयकर भवन के बाहर दिखाया आक्रोश

जयपुर- आयकर विभाग की ओर से एआईसीसी यानि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के खाते फ्रीज करने का मामला गर्मा गया है। आज देशभर में कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसी के एक्शन के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जयपुर में भी स्टेच्यू सर्किल स्थिति आयकर भवन के बाहर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी कर अपना आक्रोश प्रकट किया। राजस्थान कांग्रेस प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित आयकर विभाग के कार्यालयों पर भी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है।

स्टेच्यू सर्किल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जबरदस्त प्रदर्शन

जयपुर में राजस्थान कांग्रेस कमेटी और यूथ कांग्रेस के आह्वान पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इकठ्ठा है। जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। केंद्र सरकार की नीतियों और केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग को लेकर कार्यकर्ता जबरदस्त नारेबाती कर रहे है। स्टेच्यू सर्किल के चारों तरफ से आने वाला यातायात प्रभावित हुआ है।

जानिए क्यों सीज हुए कांग्रेस के बैंक अकाउंट्स


आयकर विभाग ने खाते फ्रीज कर यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी है, कांग्रेस नेता अजय माकन का कहना है कि आयकर रिटर्न देरी से भरने और जनप्रतिधियों के 14 लाख रुपए कैश में चंदा देने पर आईटी ने पांच साल बाद पैनल्टी के तौर पर कार्रवाई की है। चुनाव से ठीक पहले विपक्ष के खाते फ्रीज होने से लोकतंत्र खत्म किया जा रहा है। हालांकि आयकर ट्रिब्यूनल ने फोरी तौर पर राहत दी थी लेकिन इस मसले में अब कांग्रेस पार्टी की आर्थिक गतिविधियों पर असर आता हुआ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस पार्टी को 31 दिसंबर 2019 तक अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी आयकर विभाग को देनी थी। उस समय 40-45 दिन लेट रिटर्न सब्मिट किया था। 2018-19 चुनावी वर्ष था, उस चुनावी वर्ष में कांग्रेस के 199 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। उसमें से 14 लाख 40 हजार रुपए कांग्रेस के सांसद और विधायकों ने अपने वेतन का हिस्सा जमा करवाया था। यह पैसा कैश में जमा किया गया था. कैश में पैसा आने की वजह से आयकर विभाग ने कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपए की पैनल्टी लगा ।

गोविंद सिंह डोटासरा बोले यह तानाशाही

प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आयकर विभाग के इस कदम को तानाशाही रवैया बताया। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी के बैन खाते राजनीतिक द्वेषता के चलते फ्रीज़ किए गए हैं। भाजपा खुद कमीशनखोरी और असंवैधानिक तरीके से पार्टी फंड भरती है और बैंक खाते कांग्रेस के फ्रीज करती है। देश में ना लोकतंत्र सुरक्षित है और ना ही संवैधानिक व्यवस्था। अहंकारी तानाशाह ने लोकतंत्र को कुचलकर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से देश के सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के अकाउंट्स फ्रीज कर दिए हैं। इस तानाशाही का हम सड़क से सदन तक पुरज़ोर विरोध करेंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img