10 सूत्री मांगों को लेकर होगा बेरोजगारों का महासम्मेलन, कांग्रेस-बीजेपी के नेता रहेंगे मौजूद

राजस्थान में बेरोजगारी, पेपर लीक, रोजगार जैसे 10 मुद्दों को लेकर बेरोजगार आज महासम्मेलन आयोजित करेंगे । जयपुर के त्रिवेणी नगर में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के राजनेता शामिल होंगे। जहां प्रदेशभर के बेरोजगार राजनेताओं के सामने अपनी समस्या रखेंगे। इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ के साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहेंगे।

भविष्य की रणनीति पर चर्चा

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि प्रदेश में लंबित भर्ती परीक्षाओं के साथ ही भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर महासम्मेलन में आवाज बुलंद की जाएगी। जिसमें केंद्र और राज्य के नेताओं से हम प्रदेश के युवाओं को राजस्थान में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में प्राथमिकता देने की मांग रखेंगे। ताकि राजस्थान के युवाओं का हक उनसे नहीं छीने। इसके साथ ही महासम्मेलन में मौजूद युवाओं की समस्याओं पर भी मंथन और चिंतन कर भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img