पिछले दो विधानसभा चुनावों से सलूंबर हारने वाली कांग्रेस पार्टी की निगाहे अब सलूंबर पर सीट पर है। पार्टी ने वहां माहौल बनाना शुरू कर दिया है। असल में पार्टी इस सीट को अब भाजपा से छिनना चाहती है। पिछले दो टर्म से यहां से भाजपा के अमृतलाल मीणा जीतकर विधानसभा पहुंचे है।
23 जून को होगा कार्यक्रम
अब सलूंबर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाते हुए माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 23 जून को वहां कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया था। कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरू कर दी गई और वहां स्कूल के मैदान में सभा स्थल को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसरों के दौरें भी हो गए लेकिन ऐनवक्त पर अभी मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम टल गया।