कांग्रेस की निगाहे अब सलूंबर सीट पर , मुख्यमंत्री गहलोत का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित

पिछले दो विधानसभा चुनावों से सलूंबर हारने वाली कांग्रेस पार्टी की निगाहे अब सलूंबर पर सीट पर है। पार्टी ने वहां माहौल बनाना शुरू कर दिया है। असल में पार्टी इस सीट को अब भाजपा से छिनना चाहती है। पिछले दो टर्म से यहां से भाजपा के अमृतलाल मीणा जीतकर विधानसभा पहुंचे है।

23 जून को होगा कार्यक्रम

अब सलूंबर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाते हुए माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 23 जून को वहां कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया था। कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरू कर दी गई और वहां स्कूल के मैदान में सभा स्थल को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसरों के दौरें भी हो गए लेकिन ऐनवक्त पर अभी मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम टल गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img