कांग्रेस सहप्रभारी अमृता धवन ने सचिन पायलट को लेकर दिया यह बड़ा बयान

राजस्थान कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन कार्यकर्ताओं के साथ मेहंदीपुर बालाजी पहुंची। इस दौरान उन्होंने बालाजी महाराज के साथ भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के सचिव एमके माथुर ने सह प्रभारी को बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट की। साथ ही उन्होंने मंगलवार के लिए बालाजी महाराज की सवामानी का भोग लगाने के लिए भी राशिद कटवाई।


इसके बाद उन्होंने मिडिया से बात करते हुए सचिन पायलेट की यात्रा को लेकर कहा कि, पार्टी ने इसकी लाइन दे दी है। वहीं पार्टी के राजस्थान प्रभारी रंधावा ने भी बताया है, कि ये सचिन पायलेट की निजी यात्रा है। लेकिन पार्टी उनके हर घटनाक्रम पर संज्ञान लेकर बैठी है। आने वाले समय में पता चलेगा कि किस तरह से समन्वय बनता है, और किस तरह से हम आगे बढ़ते है। सभी लोग मिलकर काम करेंगे। लेकिन आज हम मेहंदीपुर बालाजी में है। इसलिए इससे बड़ा कोई सवाल नहीं होना चाहिए। सब कुछ बालाजी महाराज की वजह से ही है।

महंत महाराज को सम्मान मिला ये हम सभी के लिए गौरव की बात

वहीं कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन ने बताया कि, ये हम सभी के लिए गौरव की बात है, कि मेहंदीपुर बालाजी के महंत महाराज को इतना बड़ा सम्मान मिला है। इस बात को जानकर हर भक्त बोहोत खुश है। उन्होंने बताया कि, जब मैं दिल्ली में थी तब मैने एक न्यूज पेपर में पढ़ा तो बोहोत खुशी हुई। क्यूंकि जिस भव्य तरीके से महंत नरेशपुरी महाराज इस मंदिर की सेवा कर रहे है। समाज की को सेवा कर रहे है, वो अप्रत्याशित है। इसलिए कहते है,

कि जब बालाजी महाराज के चरणों में बैठते है, तो फिर गौरव ही गौरव है। ये उसमें सोने पर सुहागा है। इस दौरान उनके साथ पीसीसी सचिव राजेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष रामजीलाल औंढ, कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश के सचिव दिलीप कुमार, चौथमल सैनी, सत्येंद्र शर्मा सहित बालाजी थाना प्रभारी अजीत बड़सरा भी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img