कांग्रेस का ‘मिशन रिपीट’! सितंबर में जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन पार्टियों से हो सकता है गठबंधन

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव(Rajasthan Assembly Election) जैसे-जैसे नजदीक आ रहें हैं वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच खबर आ रही है कि जयपुर में जल्द प्रदेश इलेक्शन कमेटी, पर्यवेक्षक और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक होने वाली है. जिसमें चुनावी रणनीति और उम्मीदवार चयन को लेकर मंथन होगा. बताया जा रहा है कि बैठक में सीएम गहलोत और के सी वेणुगोपाल भी मौजूद रहेंगे.

सितंबर में जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट

सूत्रों के मुताबिक, सितंबर में कांग्रेस 80 से 100 उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. पहली सूची में 45 से 50 नाम और दूसरी सूची में 30 से 50 नाम हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि पहली सूची में स्थापित नेताओं सहित करीब 20 मंत्रियों के नाम हो सकते हैं. वहीं दूसरी सूची में उन सीटों पर उम्मीदवार घोषित होंगे जहां कांग्रेस दो या तीन बार से लगातार चुनाव हारती आ रही है.

नेताओं के बेटे-बेटियों को नहीं मिलेगा टिकट

सूत्रों के अनुसार, इस बार कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने फैसला किया है कि नेताओं के बेटा-बेटियों और रिश्तेदारों को टिकट नहीं दिया जायेगा. बता दें कि मंत्री शांति धारीवाल, राजेंद्र यादव, हेमाराम चौधरी, दीपेंद्र सिंह शेखावत, अमीन खान, गुरमीत कुन्नर व बाबूलाल बैरवा सहित कई बड़े नेता अपने बेटे-बेटियों के लिए टिकट की चाहत रख रहें हैं.

गठबंधन की तैयारी में कांग्रेस

वहीं सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण में कांग्रेस इस बार भी गठबंधन कर सकती है. 3 सीटों पर वामदलों और 2 सीटों पर आरएलडी के साथ गठबंधन हो सकता है. सूत्रों की मानें तो इस बार कांग्रेस कई अन्य दलों के साथ भी गठबंधन कर सकती हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img