सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कल जयपुर में कांग्रेस करेगी हल्ला बोल

दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के ख़िलाफ़ कल एक बार फिर से कांग्रेस सड़कों पर नज़र आएगी।
विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली पहुँच चुके हैं जबकि जयपुर में मोर्चा PCC चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा संभालेंगे। जयपुर में कल सुबहदस बजे ED दफ़्तर के बाहर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन रहेगा। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के मंत्री विधायक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। जबकि 22 जुलाई को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन आयोजित करने की रणनीति तैयार की गई है कल के विरोध प्रदर्शन को लेकर PCC में मंत्री प्रताप सिंह ने जयपुर शहर कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं की बैठक ली बड़ी संख्या में सभी को कल धरना प्रदर्शन पर पहुँचने के दिशा निर्देश दिए गए हैं

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img