RPSC चेयरमैन समेत 23 से ईडी करेगी पूछताछ , आरपीएससी अध्यक्ष और सदस्य से आज होगी पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) मुख्यालय ने राजस्थान लोक सेवा आयोग(आरपीएससी) अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और सदस्य बाबूलाल कटारा सहित 23 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। ये नोटिस ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए दिए हैं। इन सभी को अलग-अलग समय बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार ईडी 15 जून से पहले पूछताछ पूरी करने वाली है। दिल्ली से आई टीम ने अब तक हुए जब्त दस्तावेज की पड़ताल लगभग पूरी कर ली है। जिसके बाद ईडी ने यह नोटिस जारी किए हैं। पहले चरण में आरपीएससी अध्यक्ष और सदस्य से आज पूछताछ होगी।

पहले चरण में आरपीएससी अध्यक्ष और सदस्य से पूछताछ

पहले चरण में आरपीएससी अध्यक्ष और सदस्य से शुक्रवार को पूछताछ होगी। संभावना है कि ईडी आरपीएससी अध्यक्ष से सवाल पूछ सकती है कि पिछले पेपर लीक के प्रकरणों में उनके द्वारा क्या किया गया? अगर उन्हें पता नहीं चला कि पेपर लीक कैसे हो रहा था तो फिर वह उस सीट पर क्या कर रहे थे? अगर उन्हें पता था कि पेपर कैसे लीक हो रहे हैं तो उनके द्वारा कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img