प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई की जगह 10 मई को ही आबूरोड आएंगे। साथ ही बड़ी जनसभा को संबोधित कर चुनावी शंखनाद करेंगे। राजस्थान भाजपा ने पीएम मोदी के दस मई के दौरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी है। आदिवासी अंचल में आ रहे पीएम मोदी की यह सभा बीजेपी की राजस्थान ईकाई के लिए चुनावी समर का शंखनाद मानी जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पीएम के आने से पहले अपना जन्मदिन आदिवासियों के बीच मनाकर संदेश दे चुके है।
पीएम के दौरे में हुआ बदलाव
प्रधानमंत्री मोदी का 12 मई की जगह 10 मई को ही आबूरोड आने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। पीएम बड़ी जनसभा को भी संबोधित कर आदिवासी क्षेत्र में लोगों से मिलेंगे। कहा यह जा रहा है कि मोदी के इस दौरे को चुनाव भी रूप से भी देखा जा सकता है। राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का कहना है कि राजस्थान के लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है। बडी संख्या में आदिवासी अंचल के कार्यकर्ता पीएम मोदी की संभा में होंगे।
राजस्थान भाजपा दे रही तैयारियों को अंतिम रुप
पीएम नरेंद्र मोदी अब 12 मई की जगह 2 दिन पहले ही 10 मई को राजस्थान के आबू रोड पर दौरे पर आएंगे साथ ही साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएमओ से मोदी के राजस्थान दौरे के कार्यक्रम में संशोधित कर बदलाव किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रदेश भाजपा ने भी पीएम मोदी के आने की जोरो शोरो से तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा पदाधिकारियों के बैठकों का दौर भी शुरू कर दिया गया है ।साथ ही बैठक के प्रसार प्रचार, अलग-अलग व्यवस्थाएं, स्वागत की तैयारियां आदि सभी व्यवस्थाएं करी जा रही हैं ।
स्थानीय नेता जबरदस्त उत्साह में
गुरुवार को आबूरोड के मानपुर स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के ज्ञानदीप में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक की गई थी। जिसमें जिला प्रभारी मदन राठौड़, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद देवजी पटेल, जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित, विधायक जगसीराम कोली, आबू पिंडवाड़ा विधायक, जिला प्रमुख समेत मंडल के कई अध्यक्ष ,जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बैठकों में उपस्थित सभी अधिकारियों को अलग-अलग कार्य तथा दायित्व सौंपा गए हैं। मोदी के दौरे का प्रसार प्रचार करना, सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाना पार्टी कार्यकर्ताओं के सभा में लाने के तथा आदि टास्क दिए गए हैं। सांसद देवजी पटेल और भाजपा पदाधिकारियों ने मानपुर हवाई पट्टी पहुंचकर अपनी आंखों में से सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शीर्ष पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी के बाद पहला दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबू रोड के मानपुर हवाई पट्टी के पास लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही जनसभा में सिरोही जालौर पाली विधानसभा क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या तथा साथ में भाजपा कार्यकर्ता आदि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पूछेंगे। राजस्थान प्रदेश में 80 साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होंगे। इसी कारण प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सीपी जोशी के राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पीएम का राजस्थान दौरा होगा। वहीं राजेंद्र राठौड़ के भी नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद हो रहे पहले दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना रहा है।