सरकार के लिए हर मत कीमती, दिव्यांग को दे रही है सुविधाएं

देश में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा हैं। जिनमें राजस्थान और तेलंगाना में आज मतदान की प्रक्रिया जारी हैं। पांच राज्यों का चुनावी परिणाम 11 दिसंबर को आएगा जिससे पता चलेगा कि प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी। सुबह से ही प्रदेश में मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए कतारें नजर आ रही है।

प्रदेश में हो रहे है चुनाव के लिए सरकार आम जनता के लिए कई सुविधाएं दे रही है। जैसे कि मतदान केंद्रो पर महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग से लाइनें लगाई जा रही है। इसके साथ ही बुर्जुगों के लिए अलग से लाइन और दिव्यांग को अंदर तक ले जाकर वोट दिलाया जा रहा है। इसके अलावा कई मतदान केंद्रो का सजाया गया है और मतदाताओं को रिझााने के लिए चाॅय, नाश्ते का इंतजाम किया गया है।

इलेक्सन अपडेट्स-दोपहर तीन बजे तक 60 फीसदी, मतदान जारी

ऐसे में सीकर जिले के दाँतारामगढ से एक दिव्यांग मतदाता तहसीलदार की सरकारी गाड़ी से आकर मत देने आया। पार्टियां और सरकार बुर्जुगों और दिव्यांग को इस तरह की सुविधाएं प्रदान कर रही है जिससे की कोई भी मतदाता वोट देने चूक न जाएं।

विधान सभा चुनाव के लिए हर मतदाता का वोट बहु-कीमती है क्योंकि आंकड़े बताते है कि एक वोट से कई बार सरकार का तख्ता पलटा है। सरकार इस बार काफी सर्तक है और चाहती है कि हर मतदाता अपने अधिकार का उपयोग करके प्रदेश में सरकार को तय करें। सरकार के साथ-साथ जनकल्याण संस्थाए भी कई सुविधाएं दे रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img