लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार राजस्थान कांग्रेस ने संगठनात्मक नियुक्तियों का दरवाज़ा खोल दिया है। राजस्थान में कांग्रेस ने 100 ब्लॉक अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है। जारी की गई सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह ज़िले जोधपुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सीकर और सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक में भी नामों का ऐलान किया गया है।
प्रमुख नेताओं के क्षेत्रों में नियुक्ति
एआईसीसी की स्वीकृति राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी सूची में जयपुर के अलावा बीकानेर, उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूँदी, चितौड़गढ़, जोधपुर, कोटा, नागौर, टोंक और सिरोही के ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 100 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।
इस लिस्ट के जारी होने पर पीसीसी चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक देते हुये कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि सभी इस ज़िम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मज़बूत करेंगे।
सीएम अशोक गहलोत ने दी बधाई
नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बधाई दी है गहलोत ने कहा है इससे संगठन को मज़बूती मिलेगी। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नवनयुक्त ब्लॉक कमेटियों के अध्यक्षों को बधाई देते हुये कहा है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी अपनी इस नयीं ज़िम्मेदारी का पूरे समर्पण से निर्वहन कर पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।
300 ब्लॉक अध्यक्षों की ओर आएगीं सूची
200 विधानसभा क्षेत्रों के लिहाज़ से राजस्थान में चार सौ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की जानी है लिहाज़ा अभी केवल एक सूची जारी हुई है। 300 नामों का ऐलान होना अभी बाक़ी है। इसके अलावा 26 जिलाध्यक्षों की भी घोषणा की जानी है। इस सूची का आना इस लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण है कि हाल ही में जयपुर दौरे पर आए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था संगठन को मज़बूत करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और जल्द ही उनके संगठनात्मक नियुक्तियां कर दी जाएगी। दरअसल कांग्रेस के भीतर ब्लॉक अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नामों को लेकर लंबे समय तक मंथन हुआ था। लेकिन सियासी घमासान पार्टी चुनाव और राहुल गांधी की यात्रा के चलते यह सूची जारी नहीं हो पायी थी। आखिरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ है लेकिन नेता कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि बाक़ी सूचियां भी जल्द जारी होगी ताकि राजस्थान कांग्रेस मज़बूत संगठन के सहारे मिशन 2023 में जीत पर दावा कर सके।