राजस्थान में आज हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार का दिन प्रत्याशियों के लिए प्रचार का आखिरी दिन था. प्रदेश के महत्वपूर्ण चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जनता का समर्थन पाने के लिए जहाँ प्रत्याशियों ने प्रचार के आखिरी दिन भी कोशिश जारी रखी वहीं प्रचारकों के विवादित बयान आखिरी दिन भी नहीं रूके. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व जेडीयू नेता शरद यादव ने अपने बयान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मोटी कहा.
बुधवार को मुंडावर में कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए शरद यादव ने कहा कि ‘यह वसुंधरा इसको आराम दो बहुत थक गई है. बहुत मोटी हो गई है, पहले पतली थी. हमारे मध्य प्रदेश की बेटी है.’
शरद यादव के इस बयान वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद उनकी आलोचना हो रही है. यादव के इस बयान पर भाजपा ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. उन्होंने इसे प्रदेश की महिलाओं का अपमान बताते हुए यादव को माफ़ी मांगने के लिए कहा.