कांग्रेस के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ पहाड़िया के पुत्र ओमप्रकाश पहाड़िया, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के रिश्तेदार बृजेंद्र सिंह सहित बसपा के अशोक वर्मा और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी चंद्रमोहन मीणा भाजपा में सम्मिलित हुए।
भाजपा बोली- कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त होकर आ रहे
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य नेताओं ने इन चारों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। जोशी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा की नीतियों में आस्था रखते हुए बिना शर्त के पॉर्टी ज्वॉइन की है। वही प्रभारी सिंह बोले- लोग कांग्रेस के कुशासन से परेशान होकर भाजपा में आ रहे हैं, वही प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है. जिसका भविष्य अंधकार में है.उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने वालों को पता है कि वे जिस पार्टी में जा रहे हैं, उसके पास मजबूत नेतृत्व है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. जबकि ये लोग जानते है कि कांग्रेस ने वादाखिलाफी की है. कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है।