पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत उस वक्त बहुत आहत हुए,जब एक तरफ़ तो उनकी 1996 में क्लीवलैंड में हार्ट की सर्जरी हो रही थी और दूसरी ओर जयपुर में उनकी सरकार गिराने के लिए ‘ऑपरेशन’ चल रहा था।हालाँकि कांग्रेस इसमें सफल नही हुई।
राजे ने कहा कि सभी दलों के राजनेताओं से भैरों सिंह जी के मधुर सम्बंध थे। स्व.हरिदेव जोशी जी एसएमएस में भर्ती हुए,तब स्व.भैरों सिंह जी सीएम थे।वे जोशी जी के पास नियमित अस्पताल जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछते।चिकित्सकों को निर्देश देते थे।एक बार जोशी जी ने शेखावत जी से कहा आपसे मिलना है,सीएमओ आजाऊँ ? उन्होंने मना कर दिया।लेकिन अगले आधे घंटे में वे जोशी जी के घर पहुँच गये।जोशी जी से ही नहीं उनके पूर्व सीएम स्व.मोहन लाल सुखाडिया सहित कांग्रेस के कई नेताओं से मधुर सम्बंध थे।इसका अर्थ ये नहीं था कि वे आपस में मिले हुए थे,जब भी संगठन की बात आती,भैरों सिंह जी चट्टान की तरह उनके ख़िलाफ़ खड़े हो जाते थे।
उन्होंने कहा कि मुझे झालावाड़ भेजने के निर्णय में भैरों सिंह जी की दूर दृष्टि थी।उन्हीं के कारण मुझे प्रदेश की पहली मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला।भैरों सिंह जी कहते थे कि कठिन समय में व्यक्ति तप करके तो निखरता ही है,उसे अपने परायों की भी पहचान होती है।