जयपुर में G20 मिनिस्ट्रियल समिट का समापन, तीन फैसले बदलेंगे ट्रेड और इवेंस्टमेंट का खाका

वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर। यह थीम भारत की जी 20 प्रेसिडेंशिप की है।

भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट मिनिस्टर्स मीट जयपुर में सम्पन्न् हुई, बैठक में तीन प्रमुख मुद्दों पर सभी देशों के मंत्री समूहों ने सहमति दर्शाई। ग्लोबल वैल्यू चेन को बेहतर और सरल बनाने पर बनी सहमति, लॉजिस्टिक सुधार तेज गति से होंगे। एमएसएमई सेक्टर के लिए जयपुर कॉल फॉर एक्शन की हुई घोषणा, विश्व की छोटी ईकाईयों को तकनीकी, आर्थिक सहयोग देने पर फोकस होगा। एमएसएमई की संभावनाओं को बढ़ावा देने के प्रयास होंगे। डाटा और डिजिटलाइजेशन पर भी काम आगे बढ़ेगा। इसके लिए दस प्रिंसिपल्स तय किए गए है। भारत की सहभागिता विश्व व्यापार में बढ़ सकें उससे जुड़े फैसलों पर भी इन बैठकों में मुहर लगी। जी 20 सम्मेलन से पहले आयोजित हुई यह बैठकें भारत के भविष्य को मजबूत करेंगी।

300 से अधिक प्रतिनिधि जयपुर आए

भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट मिनिस्टर्स मीट जयपुर में 24 और 25 अगस्त को आयोजित की गई। जयपुर जी-20 सदस्यों के ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट मिनिस्टर्स इनवाइटेड देशों और विश्व व्यापार संगठन जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों की मेजबानी की। बैठक में भाग लेने के लिए जी-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों के ट्रेड मिनिस्टर्स और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों सहित 300 से अधिक प्रतिनिधि जयपुर आए हुए थे। इसमें विशेष रूप से अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, कनाडा, इंडोनेशिया, जापान, यूरोपीय संघ, कोरिया गणराज्य, तुर्किये, सऊदी अरब, फ्रांस, बांग्लादेश, मिस्र, नीदरलैंड, ओमान, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात के व्यापार मंत्री भाग ले रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता कॉमर्स और इंडस्ट्रीज मिनिस्टर पीयूष गोयने की। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली रवाना हो गया।

जो बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे

भारत वसुधैव कुटम्भकम यानी “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” की प्रेरणा के साथ अपनी अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन करने जा रहा है. वैसे तो पूरे भारत में G20 की बैठकें अलग-अलग राज्यों में हुई हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। राष्ट्रपति बाइडन 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे। जी 20 देशों को विशेष आमंत्रित देशों के राष्ट्राध्यक्ष इसमें भाग लेने दिल्ली आ रहे है।

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन नहीं आएगें दिल्ली

दिल्ली में प्रगति मैदान के स्टेट ऑफ आर्ट कंवेंशन कॉप्लेक्स में 9 और 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन जी-20 शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए दिल्‍ली नहीं आएंगे। रूसी राष्‍ट्रपति कार्यालय ने ऐलान किया है कि पुतिन के दिल्‍ली जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है। पुतिन के इस ऐलान के पीछे यूक्रेन युद्ध और देश में अस्थिरता का माहौल बड़ी वजह माना जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img