केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भ्रष्टाचार को लेकर न केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पुत्रों को घेरा बल्कि की संजीवनी मामले को लेकर मुख्यमंत्री को खुले मंच पर बहस की चुनौती भी दी।
शेखावत ने कहा-काले धन को सफेद करने का काम
शेखावत ने कहा कि सौ रुपये के शेयर ख़रीद कर ₹40000 में मलेशिया की कंपनी को बेचकर करोडो रुपये के काले धन को सफेद करने का काम वह करते हैं और अरोप मुझमें पर लगते हैं। अपने गिरबान में झंक कर देखें कालिख के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।