बांसवाड़ा में गहलोत ने फिर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, सीएम बोले – रमीला की कार की डिक्की में पैसे रख दिए थे, उन्होंने लिए नहीं

सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन के बीच सुलह की कवायद के बीच एक बार फिर हॉर्स ट्रेडिंग का मामला उठा है। बांसवाड़ा में आयोजित सभा में सीएम ने सरकार पर आए सियासी संकट का जिक्र करते हुए कहा- ‘विधायक रमीला खड़िया के लिए लोग पैसे लेकर आ गए, कार की डिक्की में पैसा भी रख दिए, लेकिन इस महिला ने बिलकुल हाथ तक नहीं लगाया और कहा कि आप चले जाइए यहां से।’ सीएम ने कहा- ‘हमारी सरकार बचाने में इतनी बड़ी भूमिका निभाने वाली रमीला के इस कार्य को में कैसे भूल सकता हूं। वही बांसवाड़ा दौरे के दूसरे दिन मगरदा में 2500 करोड़ रुपए की अपर हाई लेवल कैनाल परियोजना के शिलान्यास के दौरान सीएम ने रमीला की तारीफ की।

एक मांग रमीला खड़िया की है

सीएम ने कहा- ‘एक मांग रमीला खड़िया की है। जिन्होंने हमारी सरकार बचाई थी। रमीला जो मांगेगी, उसको मैं कभी मना कर नहीं सकता। क्योंकि अगर ये नहीं होती तो आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में आपके सामने खड़ा नहीं हाेता। इन्होंने हमारी सरकार के लिए मदद की, नहीं तो मध्यप्रदेश में चली गई, महाराष्ट्र में सरकार चली गई। यहां भी सरकार जा सकती थी। लेकिन इस महिला ने बहुत हिम्मत का काम किया। एक रुपए लेना भी स्वीकार नहीं किया।’ इसके बाद सीएम ने छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की घोषणा की। इससे पहले सुबह त्रिपुरा सुंदरी में सीएम ने जनसुवाई की।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img